झुंझुनूं में बंद हवेली में चोरों ने की लाखों की चोरी…
बलोदा गांव में ताले तोड़कर गहने, नगदी और चांदी के बर्तन ले गए चोर
झुंझुनूं के सूरजगढ़ तहसील के बलोदा गांव में रविवार रात एक बंद हवेली में चोरों ने ताले तोड़कर लाखों रुपये के गहने, नगदी और चांदी के बर्तन चुरा लिए। हवेली के मालिक बाबूलाल अग्रवाल का परिवार कुछ समय से दूसरे मकान में रह रहा था। सोमवार सुबह जब उनके बेटे रमेश ने हवेली का मुआयना किया, तो ताले टूटे हुए और सामान बिखरा हुआ पाया।
रमेश ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके का मुआयना किया। फिलहाल चोरी गए सामान का पूरा पता नहीं चल सका है, लेकिन कहा जा रहा है कि चोर महंगी चीजें लेकर फरार हो गए हैं। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed.