टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन-2022: एसटीएसई में प्रिंस के 225 से अधिक विद्यार्थी क्वालीफाई
बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा 10वीं एवं 12वीं ऑल बोर्ड टॉप-20 में प्रिंस के 32 विद्यार्थी एवं राजस्थान बोर्ड टॉप-20 में 26 विद्यार्थी शामिल हैं. इसी प्रकार कक्षा 10वीं एवं 12वीं के रिकॉर्ड 225 से अधिक विद्यार्थी एसटीएसई में क्वालीफाई हुए हैं.
बोर्ड ऑफ सैकण्डरी एजुकेशन राजस्थान, अजमेर द्वारा घोषित स्टेट टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन-2022 रिजल्ट में सीकर स्थित प्रिंस एजुकेशन हब की स्कूल्स ने रिकॉर्ड सफलता हासिल की है. बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा 10वीं एवं 12वीं ऑल बोर्ड टॉप-20 में प्रिंस के 32 विद्यार्थी एवं राजस्थान बोर्ड टॉप-20 में 26 विद्यार्थी शामिल हैं. इसी प्रकार कक्षा 10वीं एवं 12वीं के रिकॉर्ड 225 से अधिक विद्यार्थी एसटीएसई में क्वालीफाई हुए हैं. गौरतलब है कि बोर्ड द्वारा जारी विभिन्न वर्ग के टॉप-20 विद्यार्थियों की सूची में राजस्थान भर से चयनित कुल 160 विद्यार्थियों में से 58 विद्यार्थी अर्थात् 36.25 प्रतिशत विद्यार्थी अकेले प्रिंस, सीकर से हैं.
कक्षा 12वीं ऑल बोर्ड टॉप-20 में वर्तिन जैन ने प्रथम रैंक, नन्दिनी सिंह जादौन एवं गौतम फगेड़िया ने द्वितीय रैंक, मनीष एवं दीपेश धाकड़ ने तृतीय रैंक, अनिषा कुमावत एवं नवीन सिंह ने चतुर्थ रैंक, खूशबु सांगवा, पारूल चौधरी एवं ह्रदयांश शर्मा ने पांचवीं रैंक हासिल की है. इसी प्रकार कक्षा 12वीं राजस्थान बोर्ड टॉप-20 में प्रवेन्द्र मंगल एवं वैभव जोशी ने प्रथम रैंक, अंकित गढ़वाल एवं हर्षिता ने द्वितीय रैंक, फल्सरी दाधिच ने तृतीय रैंक, प्रिंयका चौधरी एवं मंयक शर्मा ने चतुर्थ रैंक, रश्मि सिंह बारहठ, हितेष धाभाई, अंश एवं विदुशी ने पांचवीं रैंक हासिल की हैं.
कक्षा 10वीं में विजयपाल बगड़िया ने 99.44 प्रतिशत अंक हासिल कर ऑल बोर्ड टॉप-20 में द्वितीय रैंक हासिल की है. कक्षा 10वीं में मयंक चौधरी ने 98.33 प्रतिशत अंक हासिल कर राजस्थान बोर्ड टॉप-20 में तृतीय रैंक एवं प्रियांशु चौधरी ने 97.22 प्रतिशत अंक हासिल कर राजस्थान बोर्ड टॉप-20 में पांचवीं रैंक हासिल की है.
संस्थान चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा ने कहा कि सीकर स्थित प्रिंस एजुकेशन हब की सभी स्कूल्स में कक्षा 6 से ही कॉम्पिटिशन पैटर्न पर तैयारी करवायी जाती है. प्रत्येक विद्यार्थी स्कूलिंग के साथ-साथ किसी न किसी करियर कॉम्पिटिशन की तैयारी करता है. इसी का परिणाम है कि राज्य की उच्च प्रतिष्ठित एसटीएसई परीक्षा में प्रिंस के विद्यार्थियों ने रिकॉर्ड सफलता हासिल की है.
विद्यार्थियों की सफलता पर संस्था निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक रमाकान्त स्वामी, मनोज ढाका, रामचरण यादव, प्रिंसिपल एम.आर. अग्रवाल, एकेडमिक हैड पंकज चौधरी, कॉर्डिनेटर जयपाल सिंह राठौड़ आदि ने सफल विद्याथियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को बधाईयां दी.
Comments are closed.