ढ़ाका परिवार द्वारा डॉ. रवी ढ़ाका का भव्य स्वागत…

सीकर एन.एच. 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान में रवीवार को डॉ. रवी ढ़ाका का किया गया भव्य स्वागत

सीकर एन.एच. 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान में रवीवार को डॉ. रवी ढ़ाका का भव्य स्वागत किया गया। जानकारी देते हुये अखील भारतीय ढ़ाका परिवार कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबुलाल ने बताया की डॉ. रवी ढ़ाका ग्रामिण प्रवेश में रहते हुये भारतीय नेवी में सेवायें देते हुये अपनी पढ़ाई जारी रखा और सेवानिवृति होने के बाद वर्ष तक सैनिक स्कूल झुन्झुनू में फिजियोथैरेपिस्ट के पद पर सेवा प्रदान करते हुये शानदार प्रदर्शन किया उसी सेवा के दौरान नो सैना अध्यक्ष द्वारा उनके उत्कृष्ठ कार्य हेतु सम्मानित किया गया, सेवानिवृति के बाद राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में चयनित हुये और अततः राजस्थान लोकसेवा आयोग द्वारा ओकेपेशनल थैरेपिस्ट के सम्पूर्ण राजस्थान में 27 पदो पर अपनी योग्यता के दम पर 16 वीं रेंक हासिल कर चयनित हुये, चयन के उपरान्त कल ही डॉ. रवी ढ़ाका ने श्री कल्याण अस्पताल सीकर में जॉईन करने पर अखील भारतीय ढ़ाका परिवार द्वारा भव्य स्वागत कर बधाई प्रेषित कि गई। इस अवसर पर विकास अधिकारी सुनिल ढ़ाका, एडवोकेट बाबुलाल ढ़ाका, अभियोजन अधिकारी रविन्द्र ढ़ाका, रिड़करण ढ़ाका एवं केशवानन्द ग्रुप के निदेशक रामनिवास ढ़ाका, सहनिदेशक गोपाल सिंह ढ़ाका सहित तमाम ढ़ाका परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

Comments are closed.