तीज माता की सवारी के दौरान घुसा आवारा सांड, मची अफरा-तफरी, भागकर बचाई जान
राजस्थान के सीकर में 2 साल बाद तीज माता की शाही सवारी निकाली गई. सवारी शाम को रघुनाथ मंदिर से शुरू होकर नानी गेट, सालासर बस स्टैंड होते हुए पहुंची
कोरोना के बाद राजस्थान के सीकर में 2 साल बाद तीज माता की शाही सवारी निकाली गई. सवारी शाम को रघुनाथ मंदिर से शुरू होकर नानी गेट, सालासर बस स्टैंड होते हुए पहुंची. सवारी में सैकड़ों की संख्या में युवतियां और महिलाएं शामिल हुई.
भव्य सवारी में महिलाएं लहरिया के वस्त्र पहन कर शामिल हुई. वहीं, शाही अंदाज में घोड़ियों की सवारी गाजे-बाजे के साथ निकाली गई. तीज माता की सवारी शुरू होने के पहले रघुनाथ मंदिर में महिलाओं ने तीज माता के गीत गाए. साथ हीं, यहां माता की पूजा-अर्चना भी की गई.
#sikar: तीज के मेले में साँड़ का आतंक, लोगों में मची अफरा-तफरी, भागकर बचाई जान,
नेहरू पार्क के बाहर भीड़ में घुसा आवारा साँड़, कई घायल, नगरपरिषद की लापरवाही आई सामने#VideoViral #rajasthan #ViralVideos pic.twitter.com/FHs9rMjTUC
— Shekhawati Ab Tak (@abtakshekhawati) August 1, 2022
Comments are closed.