तीज माता की सवारी के दौरान घुसा आवारा सांड, मची अफरा-तफरी, भागकर बचाई जान

राजस्थान के सीकर में 2 साल बाद तीज माता की शाही सवारी निकाली गई. सवारी शाम को रघुनाथ मंदिर से शुरू होकर नानी गेट, सालासर बस स्टैंड होते हुए पहुंची

कोरोना के बाद राजस्थान के सीकर में 2 साल बाद तीज माता की शाही सवारी निकाली गई. सवारी शाम को रघुनाथ मंदिर से शुरू होकर नानी गेट, सालासर बस स्टैंड होते हुए पहुंची. सवारी में सैकड़ों की संख्या में युवतियां और महिलाएं शामिल हुई. 

भव्य सवारी में महिलाएं लहरिया के वस्त्र पहन कर शामिल हुई. वहीं, शाही अंदाज में घोड़ियों की सवारी गाजे-बाजे के साथ निकाली गई. तीज माता की सवारी शुरू होने के पहले रघुनाथ मंदिर में महिलाओं ने तीज माता के गीत गाए. साथ हीं, यहां माता की पूजा-अर्चना भी की गई. 

लोगों में तीज की सवारी को लेकर काफी उत्साह था. बैंड बाजों के बीच लोग अपनी लगन में चल रहे थे. जब सवारी नेहरू पार्क के पास पहुंची तो एक आवारा सांड अचानक भीड़ में घुस गया. सांड गुस्से में भागता हुआ लोगों के बीच से निकला. इस दौरान सांड ने कई लोगों को टक्कर भी मारी. अचानक हुए घटनाक्रम के बाद मौके पर लोगों की अफरा-तफरी जैसा माहौल हो गया. लोग खुद को बचाने की जुगत करते हुए नजर आए.

कोतवाली थानाधिकारी कन्हैयालाल ने बताया कि सवारी निकालते समय यह पूरा घटनाक्रम हुआ. सांड ने कई लोगों को टक्कर मारी. जिसके कारण कई लोगों के मामूली चोटे आई हैं, लेकिन घटना में दो लोगों को ज्यादा चोटे आईं जिसमें एक बच्चा भी शामिल है. फिलहाल दोनों को तुरंत पुलिस और लोगों की मदद से एसके अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उन्होंने बताया कि इस दौरान एक दो पुलिसकर्मियों ने सांड को हटाने का प्रयास किया तो उनके भी चोटे आईं. 

Comments are closed.