दादिया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में 10 वाहन किए सीज…
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई
दादिया पुलिस, डीएसटी टीम और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर 10 वाहनों को सीज किया। थानाधिकारी अशोक झाझड़िया ने बताया कि यह कार्रवाई एसपी भुवन भूषण यादव के निर्देश पर की गई।
कार्रवाई के दौरान 15 वाहनों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान किया गया। गाटर लगी कैंपर और बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों को जब्त करते हुए 10 वाहन सीज किए गए। इसके अलावा, एक वाहन को कब्जे में लिया गया और चार वाहनों पर चालान की कार्रवाई की गई। पुलिस का यह कदम यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए उठाया गया है।
Comments are closed.