देवली-उनियारा की घटना से झुंझुनूं में भी गुस्सा, अधिकारी-कर्मचारी हड़ताल पर…
एसडीएम को थप्पड़ मारने के मामले में झुंझुनूं में प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारियों का विरोध, आरोपी नरेश मीणा की गिरफ्तारी की मांग
देवली-उनियारा उपचुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने की घटना के बाद झुंझुनूं में भी प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया है। विरोध स्वरूप आरएएस अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं और सभी कार्यालयों में कामकाज ठप है। झुंझुनूं में जिला कलेक्टर रामावतार मीणा को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें नरेश मीणा की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
Comments are closed.