धोद और लक्ष्मणगढ़ में जरूरतमंद परिवारों की बेटियों के विवाह में आर्थिक सहयोग…
गजेंद्र सिंह सिगडोला और टीम ने निभाई सामाजिक जिम्मेदारी
सीकर जिले के धोद उपखंड के सेवद बड़ी गांव में गजेंद्र सिंह सिगडोला संस्था और उनकी टीम ने एक जरूरतमंद ब्राह्मण परिवार की बेटी की शादी में ₹51,000 का भात भरकर सहयोग किया। इस मौके पर रामस्वरूप सेवा ने कहा कि जरूरतमंद परिवारों की सहायता से बेटियों का विवाह बिना किसी बाधा के संपन्न होना चाहिए। समाज के सक्षम लोगों को इस दिशा में आगे आकर बदलाव का संदेश देना चाहिए।
Comments are closed.