नवलगढ़ पुलिया फोरलेन प्रोजेक्ट: अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू…

सीकर में प्रोजेक्ट के लिए 27 दुकानों और 6 मकानों पर गिरी जेसीबी, विरोध के बावजूद प्रशासन ने कार्रवाई पूरी की

सीकर के नवलगढ़ पुलिया फोरलेन प्रोजेक्ट का काम जल्द शुरू होने वाला है। इसके लिए मंगलवार सुबह से ही जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज कर दी। 27 दुकानों और 6 मकानों को अतिक्रमण मानते हुए हटाने का कार्य किया गया। इस दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध किया, लेकिन पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कार्रवाई पूरी कराई गई।

विरोध के बीच जारी रही कार्रवाई

कार्रवाई के दौरान एक मकान मालिक द्वारा विरोध किए जाने पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। प्रशासन ने सभी प्रभावितों को 19 नवंबर की शाम तक जगह खाली करने का नोटिस दिया था, जिसके बाद मंगलवार सुबह से जेसीबी मशीनों के जरिए अतिक्रमण तोड़ा गया।

प्रोजेक्ट की खास बातें

नवलगढ़ पुलिया फोरलेन प्रोजेक्ट के लिए राज्य सरकार ने 83.01 करोड़ रुपये की स्वीकृति जारी की है। प्रोजेक्ट को हरियाणा की धारीवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी अगले दो वर्षों में पूरा करेगी।

  • पुलिया की विशेषताएं:
    • दोनों ओर फुटपाथ और सीढ़ियां
    • पैदल यात्रियों के लिए आसान पारगमन
    • पुराने पुल पर ट्रैफिक जारी रहेगा
      यह पुल सीकर को झुंझुनू और दिल्ली से जोड़ता है और नवलगढ़ व पिपराली रोड पर स्थित कोचिंग संस्थानों और स्कूलों के कारण हजारों लोगों के आवागमन का केंद्र है।

मुआवजे को लेकर असंतोष

हालांकि, जिनकी दुकानें और मकान तोड़े गए, उनका कहना है कि उन्हें किसी प्रकार का मुआवजा नहीं दिया गया। इससे कई परिवारों के लिए गंभीर संकट खड़ा हो गया है।

Comments are closed.