नवलगढ़: रोडवेज बस की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत, दूसरा व्यक्ति घायल

नवलगढ़ के सीकर रोड पर कोलीड़ा मोड़ के पास पीपली चौक निवासी दो व्यक्ति शादी में जाने के लिए बाइक से रवाना हुए थे. इस दौरान कोलीड़ा मोड़ पर पीछे से आई बस ने टक्कर मार दी. जिनमें से एक की मौत हो गई.

नवलगढ़ के सीकर रोड पर कोलीड़ा मोड़ के पास शुक्रवार रात रोडवेज बस की टक्कर से एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया. सिर में गंभीर चोट होने पर सीकर रेफर कर दिया गया. 

पार्षद अनिल शर्मा ने बताया कि पीपली चौक निवासी गिरधारीलाल कुमावत (65) व भगतसिंह की ढाणी निवासी मक्खनलाल सैनी शादी में जाने के लिए बाइक से रवाना हुए थे. इस दौरान कोलीड़ा मोड़ पर पीछे से आई बस ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार दोनों व्यक्ति दूर जा गिरे. बाइक बस में फंस गई. 

घायलों को नवलगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. सिर में गंभीर चोट होने के कारण उनको सीकर रेफर कर दिया गया. जहां पर गिरधारी लाल कुमावत की मौत हो गई. गिरधारी लाल की पीपली चौक पर किराने की दुकान है और मृतक के चार बेटे हैं. 

Comments are closed.