नागौर उपचुनाव: भाजपा की जीत, हनुमान बेनीवाल ने लगाया सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का आरोप…
कनिका बेनीवाल की हार के बाद हनुमान बेनीवाल बोले, "हम हारकर भी जीते हैं"
नागौर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) की प्रत्याशी कनिका बेनीवाल को 13,901 वोटों से हराकर जीत हासिल की। हार के बाद आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने भाजपा और कांग्रेस पर सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि हमें 2023 के चुनाव से ज्यादा वोट मिले हैं।
बेनीवाल ने कार्यकर्ताओं को दी सांत्वना
खींवसर में हार के बाद अपने घर के बाहर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बेनीवाल ने कहा, “हम कमजोर नहीं हुए हैं। हमें निराश होने की जरूरत नहीं है। भाजपा और कांग्रेस ने मिलकर हमारे खिलाफ सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया, लेकिन इसके बावजूद हमने पिछली बार से 15,000 ज्यादा वोट हासिल किए हैं।”
उन्होंने कहा, “राजस्थान को पेपर लीक, बजरी माफिया, और अपराध से बचाने के लिए हमें सड़कों पर लड़ाई लड़नी होगी।”
रेवंतराम डांगा ने साधा निशाना
जीत के बाद भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा ने कहा, “हनुमान बेनीवाल जीरो पर आ गए हैं। वे हमेशा गठबंधन के सहारे जीतते आए थे। अब विधानसभा में उनका नाम लेने वाला कोई नहीं है।”
उपचुनाव के परिणाम
खींवसर विधानसभा सीट पर कुल 12 प्रत्याशी मैदान में थे। भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा ने 13,901 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। कांग्रेस के डॉ. रतन चौधरी और आरएलपी की कनिका बेनीवाल ने भी अपनी किस्मत आजमाई थी।
Comments are closed.