नाथावतपुरा गोशाला में गोसेवा कार्यक्रम आयोजित…

गोपीनाथ गोसेवा समिति ने कराया आयोजन, गौ सेवा में जुटे सेवक सम्मानित

नाथावतपुरा स्थित श्री मुरली मनोहर गोशाला में रविवार को गोपीनाथ गोसेवा समिति के तत्वावधान में गोसेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गायों को गुड़ और हरा चारा खिलाया गया। गोशाला के संचालक व संस्थापक भामाशाह अजीत सिंह नाथावत के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।


सेवकों का सम्मान और चारे की व्यवस्था

समिति की संरक्षक ज्योति तनवानी ने गो सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला। समिति अध्यक्ष शैलेष जैन ने सभी गोसेवकों को दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान गो माता के लिए विशेष चारे की व्यवस्था की गई।

कार्यक्रम में मुकेश कुमावत, अजीत जैन, मयंक शर्मा, प्रेम कुमावत, देव तनवानी, सुमित्रा शर्मा, संध्या अवस्थी, ज्योत्सना वर्मा, निकिता स्वामी और भावेश सोनी सहित गोपीनाथ गोसेवा समिति और गोशाला पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Comments are closed.