नानी गेट स्थित सिद्धपीठ जानकी वल्लभ मंदिर में पौषबड़ा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया…
भजन-कीर्तन और विशेष पूजा के साथ महोत्सव की समापन, भक्तों को प्रसाद वितरित
नानी गेट स्थित सिद्धपीठ जानकी वल्लभ मंदिर में शुक्रवार को पौषबड़ा महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विशेष पूजा और भजन-कीर्तन आयोजित किए गए। आचार्य नीलेश शर्मा की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मंदिर के महंत मधुसूदन आचार्य का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
महोत्सव के दौरान जानकीनाथ भगवान को पुष्पों से शृंगार किया गया। भजन-कीर्तन के बाद भगवान को दाल के हलवे और बड़े का भोग अर्पित किया गया। महाआरती के बाद भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर संतोष खंडेलवाल, सुगंध पंवार, दिनेश समरिया, विमला, पूनम शर्मा, वंदना राठौर और अन्य भक्तों ने भजनों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में गोसेविका और अन्य कई श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिन्होंने महोत्सव की शोभा बढ़ाई।
Comments are closed.