नीमकाथाना में जनजातीय गौरव दिवस समारोह और संवाद कार्यक्रम…

कलेक्टर शरद मेहरा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन, प्रधानमंत्री ने वर्चुअल रूप से संबोधित किया

नीमकाथाना में शुक्रवार को जनजातीय गौरव दिवस का जिला स्तरीय समारोह और संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम कलेक्टर शरद मेहरा की अध्यक्षता में नयाबास गांव स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में हुआ, जिसमें विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए कैंप का निरीक्षण भी किया गया।

कलेक्टर का संबोधन और समाधान की दिशा

कार्यक्रम की शुरुआत कलेक्टर शरद मेहरा ने भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की। इस दौरान उन्होंने जनजातीय समुदाय से संबंधित समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री का वर्चुअल संबोधन

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रूप से समारोह को संबोधित किया। उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के मौके पर ‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ के शुभारंभ की जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि आदिवासी कल्याण भारत सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके तहत स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका और समग्र जनजातीय विकास के लिए आधारभूत संरचना तैयार की जा रही है।

उद्यान कार्यक्रम और प्रशासनिक उपस्थिति

इस दौरान जिला परिषद के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी सुनील ढाका और सरपंच कमलेश देवी ने पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम में विधायक सुरेश मोदी, एडीएम भागीरथ शाख, मुख्य चिकित्सा अधिकारी विनय गहलोत, जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक रणजीत मेहराणीया सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Comments are closed.