नीमकाथाना: सोलमेंट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी में गबन के आरोपी की गिरफ्तारी…
दो साल से फरार आरोपी को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा
नीमकाथाना के सोलमेंट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड की श्रीमाधोपुर ब्रांच में ₹3.40 लाख के गबन के मामले में दो साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सीआई हरिनारायण मीणा ने बताया कि 30 अगस्त 2022 को सोसायटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजीत सिंह ने मामला दर्ज कराया था। आरोपी, बबाई थाना क्षेत्र के नौरंगपुरा निवासी दयाराम तेतरवाल, रिकॉर्ड में हेरफेर कर यह रकम गबन कर फरार हो गया था।
पुलिस टीम और साइबर सेल की मदद से सफलता
साइबर सेल की तकनीकी सहायता से आरोपी की लोकेशन पाली जिले में ट्रेस की गई। एसपी भुवन भूषण के निर्देश पर सीआई हरिनारायण मीणा के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल पप्पूराम, सागरमल, मनोज, और रामनिवास की टीम गठित की गई। टीम ने पाली में अभियान चलाकर आरोपी को गिरफ्तार किया।
सतर्कता से बड़ी सफलता
पुलिस की इस कार्रवाई ने लंबे समय से लंबित मामले में न्याय की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। आरोपी पर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.