पचेरीकलां पुलिस ने अवैध शराब परिवहन के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार…
हरियाणा निर्मित शराब के साथ गाड़ी जब्त, पुलिस ने आरोपी से की गहन पूछताछ
गुरुवार शाम पचेरीकलां पुलिस ने अवैध शराब के परिवहन के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने चेक पोस्ट पर वाहनों की तलाशी के दौरान हरियाणा से आ रही एक गाड़ी में अवैध शराब बरामद की। आरोपी महेन्द्रगढ़ जिले का निवासी अंकित पुत्र राजसिंह यादव है, जो अवैध शराब को क्षेत्र में सप्लाई करने के लिए ला रहा था। गाड़ी और शराब को जब्त कर आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस ने हरियाणा से जुड़ी अवैध गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखने की बात कही है।
Comments are closed.