पाटन में आकाश नाथ महाराज ने शुरू की छह माह की खड़ी तपस्या…
श्री केसरी सिंह बाबा आश्रम के महंत आकाश नाथ महाराज ने की खड़ी तपस्या की शुरुआत, अगले छह माह तक जारी रहेगी साधना
पाटन के ग्राम जीलो में श्री केसरी सिंह बाबा आश्रम के महंत आकाश नाथ महाराज ने खड़ी तपस्या आरंभ की है, जो छह महीने तक चलेगी। इस तपस्या के दौरान महंत आकाश नाथ महाराज खड़े-खड़े ही नहाएंगे, भोजन करेंगे और विश्राम करेंगे। ग्रामीणों ने महंत का स्वागत करते हुए तपस्या में किसी भी प्रकार की रुकावट न आने देने का संकल्प लिया है।
Comments are closed.