पोस्टर विमोचन: तीन दिवसीय योग महोत्सव के पोस्टर का विमोचन, 17 मार्च से होगा महोत्सव का आयोजन

तीन दिवसीय योग महोत्सव का आयोजन 17 मार्च से 19 मार्च तक जिला स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा. योग महोत्सव हार्टफुलनेस संस्था के तत्वावधान मे आयोजित किया जा रहा है.

सीकर मे बुधवार को हार्टफुलनेस संस्था के तत्वावधान मे आयोजित होने वाले योग महोत्सव का पोस्टर विमोचन किया गया. तीन दिवसीय योग महोत्सव का आयोजन 17 मार्च से 19 मार्च तक जिला स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा. आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी तेज सिंह ने बताया कि सीकर, जयपुर शहर से इन महोत्सवो की श्रंखला प्रारंभ होगी उसके बाद उदयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर और अप्रैल माह में राजस्थान के कई शहरों में योग महोत्सव का आयोजन हार्टफुलनेस संस्था द्वारा किया जायेगा.

उन्होंने बताया कि हार्टफुलनेस संस्था के राजस्थान के क्षेत्रीय प्रभारी श्री विकास मोघे व केन्द्र प्रभारी डॉ पुजा महरिया ने कहा कि हाइपरटेंशन, शुगर, एंग्जायटी, मोटापा जैसी बीमारियों ने घर घर मे जगह बना ली है , सरल से योगासनों और प्राणायाम के द्वारा हम इन्हें आसानी से नियंत्रित कर इनसे निजात पा सकते हैं. इस योग महोत्सव में हम न सिर्फ आसन प्राणायाम का अभ्यास करेंगे ,बल्कि यौगिक प्राणाहुति के द्वारा ध्यान के प्रायोगिक सत्र भी आयोजित किये जायेगे. इस दरमियान मुद्राओं का ज्ञान, हमारे भीतर की ऊर्जा को कैसे संतुलित करें और ऊर्जावान बने “पोलैरिटी हीलिंग”के सत्र बच्चों की परवरिश को कैसे बेहतर से बेहतर करें, “द विजडम ब्रिज” किताब पर वार्ता, बच्चों के मस्तिष्क का पूर्ण विकास कैसे हो,”ब्राइटर माइंड” के बारे मे जानकारी योग महोत्सव के मुख्य पहलू रहेंगे.

प्रभारी तेज सिंह ने बताया कि हार्टफुलनेस अभियान आज विश्व के 160 से अधिक देशों में 15000 प्रशिक्षकों के द्वारा लाखों-करोड़ों लोगों को ध्यान सीखा रहा है. हार्टफुलनेस ध्यान की विशिष्ट खासियत इसकी प्राणाहुति ऊर्जा है जो प्राणस्य प्राणः के नाम से जीवनी ऊर्जा के रूप में परिभाषित की जा सकती है. यह हृदय पर आधारित सरलतम ध्यान पद्धति है जो आज के व्यस्त जीवन शैली में बहुत सरल तरीके से जिज्ञासु को प्रशिक्षित करते हुए ध्यान, सफाई और प्रार्थना की सरल तकनीकों के माध्यम से प्रारंभ कराई जा सकती है और इसके नियमित अभ्यास से एक अभ्यासी इसी जीवन में आध्यात्मिक उन्नति के अंतिम सोपान तक पहुँच सकता है. हार्टफुलनेस पद्धति से ध्यान के लिए और इसके प्रशिक्षण के लिए पूरे विश्व में किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं रखा गया है. योग महोत्सव की तैयारियों मे विजय सिंह, मीरा महरिया, नरेन्द्र यादव सहित पूरी टीम जुटी हुई है.

Comments are closed.