प्यारेलाल चौधरी ने सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत बालकों को गर्म कपड़े वितरित किए।…

Huminity First के कार्यक्रम में शिक्षकों की प्रेरणा से हुआ आयोजन

विद्यालय में कार्यरत अध्यापक प्रेम सिंह की प्रेरणा से Huminity First के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुल्हरियों की ढाणी (मंडावरा) पंचायत समिति धोद सीकर में पढ़ने वालें जरूरतमंद बालकों को गर्म कपड़े वितरित किए गए।
इस दौरान प्रधानाध्याक हेमराज भार्गव, प्यारेलाल चौधरी रशीदपुरा, गणेश भामु, मुकेश पारीक, मुकेश मारवाड़ी व विद्यालय स्टाफ के सदस्य मौजूद रहें।

Comments are closed.