प्रतापगढ़ में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, पुलिस ने मामला दर्ज किया…
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की
प्रतापगढ़ शहर के एक निजी रिसॉर्ट में आयोजित शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह घटना प्रतिष्ठित व्यापारी दिनेश सोनी के परिवार की शादी में हुई, जहां एक व्यक्ति ने शादी के उत्सव में हर्ष फायरिंग की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
शहर कोतवाल दीपक कुमार बंजारा ने बताया कि झाबुआ, मध्यप्रदेश के निवासी प्रदीप सोनी ने इस समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की। वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर फायरिंग करने का मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।
व्यापारी दिनेश सोनी ने इस घटना पर कहा कि फायरिंग खिलौना बंदूक से की गई थी, हालांकि उन्होंने माना कि इस घटना ने नियमों का उल्लंघन किया। पुलिस ने इस घटनाक्रम के बाद लोगों से अपील की है कि सार्वजनिक स्थानों पर हर्ष फायरिंग से बचें, क्योंकि यह गैरकानूनी है और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
Comments are closed.