प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में झुंझुनूं से हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति…
सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में दिखा उत्साह
जयपुर में मंगलवार को राजस्थान सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में झुंझुनूं जिले से हजारों भाजपा कार्यकर्ता और लाभार्थी बसों व निजी वाहनों के माध्यम से पहुंचे। कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लोग भी कार्यक्रम का हिस्सा बने।
झुंझुनूं और पिलानी विधानसभा क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं का जत्था सुबह ढिगाल टोल प्लाजा से रवाना हुआ। इस मौके पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष एवं जिला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा, बगड़ नगरपालिका अध्यक्ष गोविंद सिंह राठौड़, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, नरेश शर्मा, नगर उपाध्यक्ष महेंद्र सोनी, रामनिवास सैनी, जगदीश गोस्वामी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। उनके साथ लाभार्थियों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में उत्साह के साथ भाग लिया।
Comments are closed.