प्रिंस लोट्स वैली में वार्षिक खेल महोत्सव वॉरोस-2023 का हुआ शुभारम्भ 

कार्यक्रम में सभी हाऊस के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट किया तथा छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी.

सीकर में पिपराली सर्किल स्थित सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रिंस लोट्स वैली में तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव वॉरोस-2023 का शुभारम्भ हुआ. कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रिंस लोट्स वैली प्रबंध निदेशक मनोज ढ़ाका, फ्लोरेटो वर्ल्ड स्कूल की प्रबंध निदेशिका मीनाली सुंडा, प्रिंस एजुहब मैनेजमेंट ट्रेनी शिप्पी सुंडा, प्रिंसिपल सपना शर्मा, प्रिंसिपल मीरा कुलहरि ने मशाल जलाकर किया. कार्यक्रम में सभी हाऊस के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट किया तथा छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी.इस अवसर पर मीनाली सुण्डा ने कहा कि शारीरिक के साथ मानसिक विकास के लिए भी खेलकूद में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना आवश्यक है. खेलकूद से विद्यार्थियों में लीडरशिप, टीम स्पिरीट एवं डिसिप्लिन विकसित होता है. खेल महोत्सव में प्रथम दिन सॉकेट द बॉल, गार्ज द बॉल, बैलेंस द पेपर बॉल, गो एस यू प्लीज, लेट्स गो फीसिंग, हेलमेट रेस, जेलिफि़स रेस, पिरामिड फरोश-गेम, रिंगल-जिंगल रेस, पौर द बॉल्स तथा बास्केट द बॉल आदि गेम आयोजित किये गये.

Comments are closed.