फतेहपुर में हिस्ट्रीशीटर का शराब ठेकेदार के रिश्तेदार पर हमला, मौत…

परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाने के बाहर दिया धरना

फतेहपुर में हिस्ट्रीशीटर सतिया उर्फ सत्येंद्र और शराब ठेकेदार के बीच विवाद के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई। इस दौरान ठेकेदार के रिश्तेदार गोपाल सिंह पर हिस्ट्रीशीटर और उसके साथियों ने जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने गुरुवार रात आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सदर थाने के बाहर शव रखकर धरना दिया।

पुलिस के अनुसार, यह विवाद शराब ठेकेदार भवानी सिंह के साथ हुआ था और हमलावरों ने लाठी डंडों से वाहनों को क्षतिग्रस्त किया। गोपाल सिंह की मौत के बाद पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। यह घटना बुधवार रात को दिनवा लाडखानी गांव में हुई।

Comments are closed.