फर्जी पुलिसकर्मियों ने दिनदहाड़े 36 लाख की लूट को दिया अंजाम…
कोटा में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट का सनसनीखेज मामला, सीसीटीवी से मिले अहम सुराग
कोटा शहर के गुमानपुरा इलाके में एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से दिनदहाड़े 36 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पुलिस की वर्दी पहनकर कर्मचारी को बंधक बना लिया और उसे कुछ किलोमीटर दूर छोड़कर फरार हो गए। घटना की पूरी वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने तीन दिन पहले इलाके की रैकी की थी।
सूत्रों के अनुसार, शाम 4:15 बजे के करीब पांच लोग एक स्लेटी रंग की कार में पहुंचे, जिनमें से दो लोग पुलिस की वर्दी में थे। इन बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी विशाल को धमकाया और ड्रग्स के कारोबार में शामिल होने की झूठी कहानी सुनाकर उसे डराया। इसके बाद उन्होंने विशाल से 36 लाख रुपये भरा बैग छीन लिया और उसे अपनी कार में डालकर रावतभाटा रोड तक ले गए, जहां करीब आधे घंटे बाद उसे छोड़ दिया।
पुलिस को मौके से मिले सीसीटीवी फुटेज में आरोपी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं और उनकी कार का नंबर भी पुलिस के पास आ चुका है। घटना के बाद पीड़ित कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद अधिकारियों ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।
एएसपी दिलीप सैनी ने बताया कि इस घटना में शामिल आरोपी बहुत ही पेशेवर थे और पुलिस की वर्दी का इस्तेमाल करके उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Comments are closed.