फ्लोरेटो में एड-एक्टिविटी का हुआ आयोजन, बच्चों ने लिया उत्साह के साथ भाग

विद्यार्थी स्वयं उत्पादक व सेलर बने तथा उन्होंने प्रत्येक उत्पाद के विषय में सभी को जानकारी दी.

जयपुर-बीकानेर बाईपास स्थित फ्लोरेटो वर्ल्ड क्लास आईसीएसई स्कूल में प्री-प्राइमरी क्लासेज हेतु स्पेशल एड-एक्टिविटी आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया. इस गतिविधि में विद्यार्थी स्वयं उत्पादक व सेलर बने तथा उन्होंने प्रत्येक उत्पाद के विषय में सभी को जानकारी दी.

स्टूडेंट्स ने डिटॉल, अमूल, डेयरीमिल्क, मोबाइल फोन, मैगी, फ्रूटी, बिड़ला सीमेंट आदि उत्पादों के सम्बन्ध में एड एवं सैल्स सम्बन्धित प्रेजेंटेशन दिये. साथ ही जल की उपयोगिता के बारे में भी बताया. निदेशिका डा. मिनाली सुण्डा के अनुसार ऐसी ऐक्टिविटिज के माध्यम से स्टूडेंट्स में उत्पादों की जानकारी के साथ ही पब्लिक स्पीकिंग स्किल डवलप होती है.

Comments are closed.