बाड़मेर में ई-मित्र संचालक के घर चोरी: 70 लाख रुपये की ज्वेलरी और नकद की चोरी…

चोरों ने खिड़की का सरिया तोड़कर घर में घुसकर किया बड़ा चोरी का काम

बाड़मेर जिले के चूली गांव में ई-मित्र संचालक के घर से करीब 70 लाख रुपये की ज्वेलरी और नकद राशि चोरी हो गई। शनिवार रात करीब 2 बजे, चोरों ने खिड़की के सरिए तोड़कर घर में प्रवेश किया और लोहे की पेटी में रखा 80 तोला सोना, 2 किलो चांदी के गहने और करीब 2 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए।

गुल्लक भी तोड़ी, चोरों का पूरा तरीका

चोरों ने न केवल घर से ज्वेलरी और कैश चुराया, बल्कि बच्चे की गुल्लक भी तोड़कर पैसे ले गए। चोरी की घटना के बाद पुलिस ने डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम की मदद से अपराध स्थल से सबूत जुटाने की कोशिश की।

पुलिस की जांच जारी

ग्रामीण थाना और रीको थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। चोर ज्वेलरी निकालने के बाद खाली बॉक्स खेत में छोड़कर फरार हो गए। एएसपी ने बताया कि चोरों के पैरों के निशान मंदिर की तरफ जाते हुए मिले हैं, जो करीब 3 किलोमीटर दूर है।

Comments are closed.