बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का मार्ग परिवर्तन, उधना स्टेशन पर होगा ठहराव…

सूरत स्टेशन पर एयर कोनकोर्स निर्माण के कारण ट्रेनों का यातायात प्रभावित

गुजरात राज्य के सूरत स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 पर पश्चिम रेलवे द्वारा एयर कोनकोर्स का निर्माण किया जा रहा है, जिसके कारण कई ट्रेनों का यातायात प्रभावित हुआ है। इन परिवर्तनों के तहत अब सूरत की बजाय कई ट्रेनों को उधना स्टेशन पर रुकवाया जाएगा, जिसमें बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन भी शामिल है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशिकिरण के अनुसार, गाड़ी संख्या 04711, बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 8 जनवरी से 5 मार्च तक बीकानेर से रवाना होने के बाद सूरत की बजाय उधना स्टेशन पर सुबह 11:25 बजे पहुंचेगी। इस स्टेशन पर 5 मिनट का ठहराव होगा और ट्रेन 11:30 बजे आगे के लिए रवाना होगी।

यह ट्रेन सीकर के रास्ते चलती है और बीकानेर से दोपहर 1:30 बजे रवाना होकर शाम 6 बजे सीकर स्टेशन पर पहुंचती है। यहां 5 मिनट का ठहराव होने के बाद ट्रेन 6:05 बजे आगे के लिए रवाना होती है और अगले दिन दोपहर 3:50 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचती है।

Comments are closed.