बीकानेर सेंट्रल जेल में तस्कर की लापरवाही से रिहाई, पुलिस ने शुरू की तलाश…
जमानत के बावजूद मदनलाल की रिहाई में चूक, जेल प्रशासन पर उठे सवाल
बीकानेर सेंट्रल जेल में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां जेल प्रशासन ने हत्या मामले में जमानत मिलने के बावजूद एक तस्कर को रिहा कर दिया। गुरुवार सुबह जब इस गलती का पता चला, तो जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। अब पुलिस आरोपी मदनलाल खींचड की तलाश कर रही है।
मदनलाल की रिहाई की वजह
मदनलाल खींचड, जो नोखा के उड़सर गांव का निवासी है, हत्या के मामले में जेल में बंद था और उसे तीन साल की सजा सुनाई गई थी। बुधवार को बीकानेर कोर्ट में उसकी जमानत याचिका पर सुनवाई हुई, जिसमें उसे जमानत मिल गई। इसके बाद, जेल प्रशासन ने जमानत के कागजात मिलने के बाद उसे रिहा कर दिया। हालांकि, बाद में यह पता चला कि मदनलाल एनडीपीएस एक्ट मामले में भी दोषी था और उस मामले की सजा अभी बाकी थी।
जेल प्रशासन की लापरवाही
जेलर रामप्रताप ने कहा कि जमानत के कागजात पहले प्राप्त हुए थे, जबकि वारंट बाद में मिला, जिससे यह चूक हुई। इस मामले को लेकर जांच शुरू कर दी गई है और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की योजना बनाई जा रही है।
मदनलाल के खिलाफ 16 मामले दर्ज
मदनलाल के खिलाफ 16 अलग-अलग मामलों में पुलिस कार्रवाई कर चुकी है, और वह जसरासर थाना का हिस्ट्रीशीटर भी है। हाल ही में उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था।
कार्रवाई की जाएगी
जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने बताया कि पूरी घटना की जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस लापरवाही के बाद सेंट्रल जेल के अधिकारियों पर सवाल उठने लगे हैं।
Comments are closed.