भरतपुर में लॉरेंस गैंग के नाम से 50 लाख की फिरौती की धमकी, पुलिस जांच में जुटी…

कोतवाली थाना क्षेत्र में 50 लाख की फिरौती की मांग, फोन पर जान से मारने की धमकी

भरतपुर शहर के कोतवाली थाना इलाके में लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा 50 लाख की फिरौती की धमकी का मामला सामने आया है। पीड़ित विवेक (44) निवासी कुम्हेर ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें उसने बताया कि 15 नवंबर को उसे एक अज्ञात नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए 50 लाख की फिरौती मांगी और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी।

धमकी देने वाले कॉलर ने विवेक को फिर से 23 नवंबर को धमकी भरा मैसेज भेजा, जिसमें लिखा था, “50 लाख रुपए तैयार रखना, कल फोन करेंगे, पैसा नहीं दिया तो गोली मार देंगे।” इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी मृदुल कच्छावा का कहना है कि जांच सर्विलांस के माध्यम से की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस का यह भी कहना है कि धमकी देने का तरीका लॉरेंस गैंग जैसा नहीं दिखता, क्योंकि आमतौर पर यह गैंग फिरौती के लिए विदेशी नंबरों का उपयोग करता है, जबकि इस मामले में सामान्य नंबर से मैसेज भेजा गया है।

Comments are closed.