भरतपुर में शादी के दौरान हवाई फायरिंग, दूल्हे पर जांच का शिकंजा…

थार गाड़ी की छत से फायरिंग, पुलिस ने दुल्हन पक्ष से की पूछताछ

भरतपुर के चिकसाना थाना क्षेत्र में एक दूल्हे द्वारा शादी समारोह के दौरान हवाई फायरिंग करने का मामला सामने आया है। दूल्हा थार गाड़ी की छत पर बैठकर फायरिंग कर रहा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी और दुल्हन पक्ष को थाने बुलाकर पूछताछ की।


फायरिंग की जांच में जुटी पुलिस

वीडियो में दिख रहा दूल्हा गौरव कुमार, डीग जिले के खेरिया पुरोहित गांव का निवासी है। चिकसाना थाना के सब इंस्पेक्टर कृष्णवीर ने बताया कि घटना 22 नवंबर को लौधा नगला गांव में हुई। फायरिंग में इस्तेमाल बंदूक के लाइसेंस की जांच के लिए पुलिस ने एक टीम दूल्हे के गांव भेजी है।

दुल्हन पक्ष ने दावा किया है कि बंदूक लाइसेंसी है, लेकिन अगर यह अवैध पाई गई तो दूल्हे पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.