भाजपा सरकार के एक साल पूरा होने पर कार्यक्रमों का आयोजन…

मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री ने योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले किसानों से संवाद किया

राज्य की भाजपा सरकार के एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। सूचना केंद्र सभागार में किसान सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जिले के धायलों की ढाणी के किसान रामनिवास से योजनाओं के लाभ के बारे में संवाद किया। इससे पहले, प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने किसान सम्मेलन व प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

सीएम शर्मा ने रामनिवास भाकर से गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत मिलने वाले एक लाख रुपये के ऋण और फार्म पौंड पर अनुदान के लाभ के बारे में पूछा। कार्यक्रम के दौरान, प्रभारी मंत्री ने बास्केटबॉल में सब जूनियर प्रतियोगिता जीतने वाली खिलाड़ियों को बधाई दी और कालीबाई भील व देवनारायण योजना के तहत पात्र बालिकाओं को स्कूटी वितरित की।

कृषि, पशुपालन, और अन्य विभागों की योजनाओं के लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिया गया। प्रभारी मंत्री ने इस दौरान कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 30 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने के लक्ष्य पर तेजी से काम कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि एक साल में प्रदेश में अपराधों में कमी आई है और रोजगार देने की दिशा में भी तेजी से कदम बढ़ाए गए हैं।

इस अवसर पर आईएएस हर्ष सावन, कलेक्टर रामावतार मीणा, विधायक राजेंद्र भांबू समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। प्रभारी मंत्री ने शहर में बारिश के पानी के संरक्षण के लिए वाटर रिचार्ज कूप बनाने के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

Comments are closed.