भिवाड़ी में प्रदूषण की गंभीर स्थिति, AQI 458 के पार…
सीएनसीपी ने GRAP की चौथी स्टेज लागू की, प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पानी का छिड़काव शुरू
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में स्थित राजस्थान का भिवाड़ी शहर इस समय गंभीर प्रदूषण से जूझ रहा है। यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 458 के पार पहुंच चुका है, जो एक खतरनाक स्तर को दर्शाता है। इसके मद्देनजर, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) की चौथी स्टेज को लागू कर दिया है। प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए शहर में धूल नियंत्रण के उपाय के तहत पानी का छिड़काव और स्मॉग गन का उपयोग शुरू कर दिया गया है।
इस प्रदूषण के कारण भिवाड़ी में पूरे दिन धुंध छाई रही, जिससे विजिबिलिटी घट गई और लोगों को आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा। प्रदूषण को देखते हुए जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने अधिकारियों की बैठक बुलाई और सीपीसीबी के निर्देशों के पालन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए। साथ ही, शहर में सभी निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है।
Comments are closed.