भीलवाड़ा में कांग्रेस नेत्री के घर में घुसकर फायरिंग करने वाले आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा…
पुलिस ने जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों को घायल किया, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
भीलवाड़ा में कांग्रेस नेत्री पुष्पा सुराणा के घर में घुसकर उनके पति विद्याधर सुराणा पर फायरिंग करने वाले आरोपियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस द्वारा आरोपियों को पकड़ने के लिए की गई कार्रवाई में बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई, जिससे बुलेट प्रूफ जैकेट से पुलिसकर्मी सुरक्षित रहे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिससे दो आरोपियों के पैर में गोली लगी।
6 नवंबर को हुआ था फायरिंग का मामला
6 नवंबर को कोतवाली थाना क्षेत्र के नीलकंठ कॉलोनी में कांग्रेस नेता पुष्पा सुराणा के घर में घुसकर उनके पति विद्याधर सुराणा पर फायरिंग की गई थी। यह घटना जमीन विवाद और लेन-देन की रंजिश में हुई थी, जिसमें मुख्य आरोपी बालूराम जाट था। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में एसआईटी गठित की थी और लगातार आरोपियों की तलाश जारी थी।
मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली
रविवार रात को पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि आरोपी हरणी महादेव क्षेत्र में छिपे हुए हैं। जब पुलिस टीम वहां पहुंची और आरोपियों को सरेंडर करने के लिए कहा, तो दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कमलेश खाती (23) और राहुल सेन (21) के पैर में गोली लगी। उन्हें महात्मा गांधी हॉस्पिटल भीलवाड़ा में भर्ती कराया गया, जहां एक घंटे बाद उन्हें ट्रॉमा वार्ड से कैदी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।
जमीन विवाद और लेन-देन की रंजिश थी मुख्य कारण
पुलिस के अनुसार, 6 नवंबर को हुई फायरिंग जमीन विवाद और लेन-देन की रंजिश के कारण की गई थी। आरोपी बालूराम जाट ने आरोप लगाया था कि सुराणा ने बिना उसकी अनुमति के अपनी जमीन बेच दी थी। इस विवाद को लेकर पहले भी समझौता वार्ता की गई थी, लेकिन समाधान नहीं निकल पाया था। घटना के बाद पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था और अब दो और आरोपियों की तलाश कर रही है।
Comments are closed.