भोबिया गांव के इंद्र सिंह शिल्ला ने पेश की मिसाल, दहेज लौटाकर समाज को दिया संदेश

दहेज प्रथा को खत्म करने के लिए इंद्र सिंह शिल्ला का सराहनीय कदम

पिलानी ब्लॉक के भोबिया गांव के समाजसेवी इंद्र सिंह शिल्ला ने अपने बेटे हितेश शिल्ला की शादी में मिले दहेज को लौटा कर एक नई मिसाल पेश की है। तिलक समारोह के दौरान वधू पक्ष द्वारा दी गई ब्रेजा गाड़ी और 5.11 लाख रुपये की नकद राशि को इन्होंने विनम्रता से ठुकरा दिया, यह कदम समाज में दहेज प्रथा के खिलाफ एक मजबूत संदेश है।

दहेज नहीं, बहू चाहिए

इंद्र सिंह शिल्ला ने कहा, “मुझे दहेज नहीं, बहू के रूप में बेटी चाहिए। दहेज के कारण बेटियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। हमें मिलकर इस प्रथा को खत्म करने का संकल्प लेना चाहिए।”

समारोह में पहुंचे कई सम्मानित लोग

इस अवसर पर पिलानी विधायक पितराम सिंह काला, सेवानिवृत्त एडिशनल कमिश्नर जय सिंह मान, शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश चंद्र शर्मा, युवा नेता पवन मेघवाल समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिन्होंने इंद्र सिंह शिल्ला के इस फैसले को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया और उनकी सराहना की।

Comments are closed.