महर्षि पाराशर जयंती महोत्सव पर 17 अक्टूबर को शहर में निकलेगी शोभायात्रा एवं कलश यात्रा……

जयंती समारोह में रक्तदान शिविर एवं प्रतिभावान सम्मान समारोह सहित होंगे अनेक आयोजन

महर्षि पाराशर जयंती महोत्सव को लेकर जहां जिलेभर में अनेक आयोजन की तैयारियां चल रही है तो वहीं सीकर शहर में भी पाराशर जयंती के अवसर पर 17 अक्टूबर को अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पारीक सोशल ग्रुप के सीकर जिलाध्यक्ष राजेंद्र पारीक ने बताया कि महर्षि पाराशर जयंती के अवसर पर 17 अक्टूबर को शहर के पुरोहित की ढाणी स्थित पाराशर जी मंदिर में सुबह 7:15 बजे महाआरती का आयोजन होगा। इसके बाद सुबह 9:15 बजे कल्याणजी का मंदिर से विशाल शोभायात्रा एवं कलश यात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा कल्याण जी के मंदिर से शुरू होकर शीतला चौक, महर्षी पाराशर जी सर्किल, सूरजपोल गेट, जाट बाजार, स्टेशन रोड, तापड़िया बगीची होते हुए श्रमदान मार्ग स्थित बद्री विहार पहुंचेगी। जहां 11:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। इसके बाद समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। वहीं इसी दिन शाम को मोटिवेशनल व्याख्यान का आयोजन किया जाएगा। जिलाध्यक्ष राजेंद्र पारीक ने बताया कि हमारा प्रयास होगा कि प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को संस्कारवान बनाते हुए हर क्षेत्र में आगे बढ़ाएं। पाराशर जयंती के अवसर पर पारीक समाज का सम्मेलन और सामूहिक महाप्रसाद का आयोजन भी बद्री विहार में किया जाएगा। इस दौरान पारीक सोशल ग्रुप के जिला अध्यक्ष राजेंद्र पारीक, रमाकांत तिवारी, अर्चना पारीक, माधव पारीक, शीला पारीक, संदीप पारीक, मनोज पारीक सहित कई लोग मौजूद रहे।

Comments are closed.