महामंदिर रोड पर श्री हनुमंत कथा का भव्य शुभारंभ…
तुलसीदास जी के जीवन और श्री राम नाम के महत्व पर कथा
महामंदिर रोड़ स्थित गली वाले बालाजी मंदिर प्रांगण में आयोजित श्री हनुमंत कथा का भव्य शुभारंभ श्री हेमन्त दास जी महाराज के सानिध्य में हुआ जिसमें कथा व्यास श्री जगतगुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज के कृपा प्रात्र प.भवानी शंकर महाराज ने प्रथम दिवस श्री तुलसीदास जी महाराज का जिवन वृतांत सुनाया किस प्रकार रामायण, हनुमान चालीसा इत्यादि अनेक ग्रंथों कि रचना एवं उनके कारण को समझाया तथा किन कारणों से भगवान शिव ने हनुमान रुप धारण किया श्री राम नाम के महत्व को बताया श्री हनुमंत कथा दिनांक 17 दिसंबर तक चलेगी जिसका समय दोपहर 1:00 बजे से सायं काल 4:00 बजे तक है । प्रथम दिवस कि कथा में आचार्य प. अभिजीत, गोपाल पाण्डेय, अशोक शर्मा, विशाल पारीक, मनीष माऊका,श्री राम जोशी, राधेश्याम पारीक, सन्नु मोदी इत्यादि अनेक सद्धालु उपस्थित रहे
Comments are closed.