मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व को आबाद करने की नई कोशिशें…
विशेषज्ञों ने बताया टाइगर रिजर्व को बसाने का सही तरीका
राजस्थान के मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व को पुनः बसाने के प्रयास शुरू हो गए हैं। 2018 से शुरू हुए बाघों को शिफ्ट करने के प्रयास के बाद अब तक दो बाघ लापता हो चुके हैं और तीन की मौत हो चुकी है। बुधवार को अभेड़ा बॉयोलॉजिकल पार्क से 22 महीने की मादा शावक को सॉफ्ट एनक्लोजर में छोड़ा गया है। इसके बाद मध्य प्रदेश से दो और बाघिन लाने की योजना है।
विशेषज्ञों का मानना है कि मुकुंदरा को आबाद करने के लिए सरिस्का और कूनो जैसे ठोस प्रयासों की आवश्यकता है। केवल एक-दो बाघों को छोड़ने से रिजर्व में स्थायी आबादी नहीं बन सकती। मेटिंग और टेरिटरी बनाने के लिए सही अनुपात में बाघों को लाना अनिवार्य है। वर्तमान में यहां मौजूद मेल और फीमेल टाइगर मैच्योर नहीं हैं, जिससे उनकी संख्या बढ़ने की संभावना नहीं है। विशेषज्ञों ने सुझाव दिया है कि मुकुंदरा में 2 नर और 5 मादा के अनुपात में बाघ लाकर इस समस्या का समाधान किया जा सकता है।
Comments are closed.