मुस्लिम न्याय मंच ने आगामी नगर परिषद और पंचायती राज चुनावों में अहम भूमिका निभाने का किया ऐलान…
विधानसभा उप चुनाव में मुस्लिम समाज के साथ मंच की रणनीति, आगामी चुनावों में सक्रियता बढ़ाएगा मंच
झुंझुनूं में रविवार को मुस्लिम न्याय मंच के सह संयोजक उस्मान अली पठान ने प्रेस वार्ता में कहा कि मंच आगामी नगर परिषद और पंचायती राज चुनावों में भी अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि विधानसभा उप चुनाव में मंच ने मुस्लिम समाज के हितों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के खिलाफ वोट डालने का फैसला लिया था, क्योंकि कांग्रेस ने मुस्लिम समुदाय को टिकट नहीं दिया था।
मंच संयोजक इमरान बड़गुर्जर ने बताया कि मंच ने 11 और 28 अक्टूबर को महापंचायत में यह फैसला लिया कि मुस्लिम समाज को टिकट नहीं दिए जाने पर कांग्रेस के खिलाफ वोट दिया जाएगा और कांग्रेस के प्रत्याशी को हराया जाएगा। अब मंच शेखावाटी क्षेत्र में मंडावा, नवलगढ़, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, चूरू, बिसाऊ, सरदारशहर, सीकर, सुजानगढ़, रतनगढ़, राजगढ़ समेत अन्य विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित करेगा। इन क्षेत्रों में मुस्लिम समाज की अनदेखी हो रही है, और मंच सामाजिक और राजनीतिक भागीदारी के साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी पहल करेगा।
समाजसेवी खादिम खोखर ने बताया कि मंच कार्यकारिणी का विस्तार करेगा और शेखावाटी संभाग में कार्यकारिणी का गठन भी करेगा।
Comments are closed.