मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन का निर्णय, आवेदन 16 अगस्त से

माइनोरिटी अफेयर्स एसोसिएशन की बैठक में हुए कई निर्णय

सीकर/ समाज सेवी संस्था माइनोरिटी अफेयर्स एसोसिएशन सीकर (MAG) की बैठक जनाब मौलाना मोहम्मद यूनुस कासमी साहब की अध्यक्षता में मदरसा निदा ए इस्लाम में आयोजित हुई जिसमें सातवां जिला स्तरीय मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह (MAG Talent Award 2025) आयोजित करने सहित कई निर्णय हुए। संस्था महासचिव निसार अहमद जाटू ने बताया कि संस्था की ओर से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज के होनहारों की हौसला अफजाई के लिए जिला स्तरीय सातवां भव्य मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह (एम. ए. जी. टेलेंट अवॉर्ड 2025) के लिए आवेदन 16 अगस्त से आमंत्रित करने का निर्णय हुआ। समारोह में विभिन्न केटेगरी – स्कूल बोर्ड की कक्षा 12, 10 वीं , नीट व आई आई टी चयनित का सरकारी कॉलेज में प्रवेश, सरकारी सेवा में चयनित, दीनी तालीम और राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के होनहारों को एम ए जी टेलेंट अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। समारोह के सफल आयोजन हेतु विभिन्न कमेटियों का गठन कर पदाधिकारियों और सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई। बैठक में आय – व्यय विवरण का अनुमोदन, मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान में सहयोग करने और नए सदस्य बनाने, निष्क्रिय सदस्यों की जगह सक्रिय सदस्यों को कार्यकारणी समिति में शामिल कर पुनर्गठन और विस्तार करने के निर्णय हुए।बैठक के आखिर में सदर मोहम्मद युनूस साहब के हाल ही में इंतकाल फरमा चुके मरहूम वालिद साहब के लिए दुआ ए मग़फिरत की गई। बैठक में संस्था पदाधिकारी और सदस्य मौलाना मोहम्मद यूनुस कासमी, एडवोकेट नसीर अहमद खान, निसार अहमद जाटू, हाजी अहसान अली गौड़, एडवोकेट अताउल्लाह, हाजी मोहम्मद अली बड़गुजर, अब्दुल जब्बार खोखर, हाफिज शकील अहमद, अब्दुल सत्तार पठान सबलपुरा, मौलाना केशर आलम, एडवोकेट अनवर अली भाटी, सय्यद मकसूद अली, लियाकत अली बेहलीम, मौलाना जमशेद अली , अब्दुल कय्यूम, मोहम्मद रफीक मास्टर, मोहम्मद जमील चौहान, मोहम्मद इम्तियाज बिसायती, हेडमास्टर मोहम्मद खालिद , मोहम्मद इमरान, मौलाना मोहम्मद इस्लाम उपस्थित थे।

Comments are closed.