मेडल सेरेमनी: टेलेंट सर्च प्रतियोगिता में विद्याश्रम के विद्यार्थियों ने टॉप-10 में बनाई जगह

सीकर की एल. एल. पी कॉमर्स ऐकेडमी द्वारा 12 वाणिज्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए टेलेंट सर्च प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

विद्याश्रम स्कूल के प्रांगण में गुरूवार को एल. एल. पी कॉमर्स ऐकेडमी सीकर के द्वारा 12 वाणिज्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए टेलेंट सर्च प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यार्थियों को लिखित परीक्षा के आधार पर टॉप-10 विद्यार्थियों का चुनाव किया गया. संस्था निदेशक मंजू लाटा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विद्याश्रम स्कूल के 10 विद्यार्थियों ने अपनी जगह बनाई.

कार्यक्रम के प्रारम्भ में संस्था निदेशक मंजू लाटा, प्रधानाचार्य मधुसूदन शर्मा ने एल. एल. पी. निदेशक लोकेश शर्मा का स्वागत किया. मंजू लाटा ने विद्यालय के कॉमर्स के बोर्ड परीक्षा के परिणामों पर रोशनी डालते हुए यह बताया कि कॉमर्स के क्षेत्र में विद्याश्रम स्कूल ब्राण्ड है. कई वर्षो से स्टेट एवं जिला मेरिट पर संस्था के विद्यार्थी काबिज रहे हैं.

एल. एल. पी. निदेशक लोकेश शर्मा ने विद्यार्थियों को सफलता के टिप्स देते हुए कॉमर्स संकाय के महत्व को बताया. 10वीं, 12वीं के बाद कॉमर्स के क्या स्कोप है उस पर रोशनी डाली. प्रधानाचार्य मधुसूदन शर्मा ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए स्वर्णिम भविष्य की कामना की. कार्यक्रम का संचालन विजय माथुर ने किया इस अवसर पर दीपंकर शर्मा, उत्तम अग्रवाल, विशाल पारीक सहित समस्त स्टॉफ मौजूद रहे. 

Comments are closed.