मौसम: फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के ऊपर दर्ज, आगामी दो दिनों में हल्की बारिश की सम्भावना

पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते 13 और 14 मार्च को जयपुर संभाग के कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है.

लगातार मौसम शुष्क रहने से जिले में आज तापमान में करीब 4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री दर्ज किया गया है. फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आगामी दिनों में जिले में हल्की बारिश होने के आसार है. सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री दर्ज किया गया है.

जबकि इससे पहले शनिवार को यहां न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री और अधिकतम तापमान करीब 30.5 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं जयपुर मौसम केंद्र की रिपोर्ट की माने तो पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते 13 और 14 मार्च को जयपुर संभाग के कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. ऐसे में सीकर में भी इसका असर देखने को मिलेगा. 15 मार्च से दोबारा मौसम शुष्क रहेगा. साथ ही तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. 

Comments are closed.