सीकर: यूपी सरकार के मंत्री रघुराज सिंह ने किया प्रिंस एकेडमी का शैक्षिक भ्रमण
Sikar: उत्तरप्रदेश सरकार के मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने सीकर स्थित सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रिंस एकेडमी के विश्व स्तरीय खेल मैदान, मैस, इनडोर स्पोर्ट्स, लाइब्रेरी, लेबोरेटरी आदि का अवलोकन किया.
उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने सीकर स्थित सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रिंस एकेडमी का शैक्षिक भ्रमण किया. प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक रमाकांत स्वामी आदि ने सपरिवार दौरे पर पधारे ठाकुर रघुराज सिंह का परिवार सहित माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया.
ठाकुर रघुराज सिंह ने प्रिंस एकेडमी के विश्व स्तरीय खेल मैदान, मैस, इनडोर स्पोर्ट्स, लाइब्रेरी, लेबोरेटरी आदि का अवलोकन किया. उन्होंने कहा कि यह राजस्थान का सौभाग्य है कि प्रिंस एकेडमी देशभर के विद्यार्थियों को सर्वांगीण विकास के विभिन्न माध्यम उपलब्ध करवा रही है. ठाकुर रघुराज सिंह ने कैम्पस अवलोकन के बाद रात्रि विश्राम भी प्रिंस एकेडमी कैम्पस में ही किया.
Comments are closed.