रतनगढ़ में अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई: युवक गिरफ्तार…
पिस्टल और कारतूस के साथ युवक पकड़ा, पुलिस कर रही गहन पूछताछ
चूरू जिले के रतनगढ़ में पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल, दो कारतूस और मैगजीन बरामद की। रतनगढ़ थाने के एसआई देवीसहाय ने बताया कि डीएसटी की सहायता से गश्त के दौरान मुखबिर से एनएच-11 पर संदिग्ध युवक की सूचना मिली थी।
पुलिस ने जयपुर पुलिया के पास जांदवा निवासी अजय कुमार खीचड़ को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध हथियार मिले। युवक के पास हथियार का कोई लाइसेंस नहीं था, जिसके चलते उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह हथियार कहां से लाया और इसका इस्तेमाल किस उद्देश्य से किया जाना था। आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Comments are closed.