राउमावि सिहोड़ी में भामाशाह परिवार ने किया नए कक्षा कक्ष का शिलान्यास…
शिक्षा के विकास में डोडवाडिया परिवार का योगदान
राउमावि सिहोड़ी में सोमवार को एक विशेष कार्यक्रम के दौरान भामाशाह परिवार ने एक कक्षा कक्ष मय बरामदा निर्माण के लिए शिलान्यास किया। प्रधानाचार्य राकेश कुमार कुलदीप ने बताया कि सोहनलाल, रामनाथ, और रामकिशोर डोडवाडिया ने स्कूल परिसर में इस नई कक्षा की नींव रखी।
परिवार की ऐतिहासिक भूमिका
यह परिवार शिक्षा क्षेत्र में अपने योगदान के लिए जाना जाता है। विद्यालय की स्थापना के समय घीसालाल डोडवाडिया के पिता भगुता डोडवाडिया ने भी एक कक्षा का निर्माण करवाया था। स्वर्गीय घीसाराम डोडवाडिया की शिक्षण संस्थाओं में सुविधाएं बढ़ाने की इच्छा को ध्यान में रखते हुए, यह नया कक्षा कक्ष निर्माण किया जा रहा है।
कार्यक्रम में समुदाय की भागीदारी
इस मौके पर रघुनाथ, मंगलचंद, सुलतानाराम, ग्यारसीलाल मेहरिया, दुदाराम भावरिया, चुन्नीलाल वर्मा, कानाराम शर्मा और बहादुर मेहरिया समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस प्रयास को शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान माना जा रहा है।
Comments are closed.