राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव…
मार्च में होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, REET के कारण लिया गया फैसला
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव की घोषणा की है। ये परीक्षाएं अब फरवरी के बजाय मार्च के पहले सप्ताह में शुरू होंगी। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET)-2024 का आयोजन 27 फरवरी को होने के कारण यह निर्णय लिया गया। इससे लगभग 20 लाख विद्यार्थी प्रभावित होंगे।
REET के आयोजन के लिए बोर्ड को बड़ी तैयारियां करनी होती हैं, जिनमें विशेष सीटिंग व्यवस्था और स्टाफ की नियुक्ति शामिल है। ऐसे में बोर्ड परीक्षाओं को फरवरी में आयोजित करना संभव नहीं था। बोर्ड सचिव कैलाशचंद शर्मा ने बताया कि परीक्षाओं की नई तारीखें जल्द घोषित की जाएंगी। इससे पहले बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 20 फरवरी से शुरू करने का कार्यक्रम तय किया था।
रीट की विशेषता और महत्व
REET राजस्थान में सरकारी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवश्यक पात्रता परीक्षा है। इसे अजमेर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आयोजित करता है। रीट पास करने पर मिलने वाला पात्रता प्रमाण पत्र अब आजीवन मान्य है। इस बार रीट परीक्षा में 10-12 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है।
Comments are closed.