राजस्थान में आरएएस अधिकारियों की हड़ताल के खिलाफ सीकर बार संघ का विरोध, वकील आंदोलन की चेतावनी…

एसडीएम को थप्पड़ मारने के मामले में आरएएस अधिकारियों की हड़ताल पर बार संघ का आक्रोश, सख्त कार्रवाई की मांग

देवली-उनियारा में मतदान के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने की घटना के विरोध में आरएएस अधिकारी हड़ताल पर हैं। सीकर बार संघ के अध्यक्ष जगदीश गठाला ने प्रेस वार्ता में इस हड़ताल का विरोध किया, व आरएएस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की। बार संघ ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार कार्रवाई नहीं करती तो राजस्थान के वकील राज्यव्यापी आंदोलन करेंगे।

Comments are closed.