राजस्थान में शीतलहर का असर, माउंट आबू से भी ठंडे रहे सीकर और चूरू…

मौसम विज्ञान केन्द्र ने 4-5 दिन तक शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया

उत्तरी हवाओं के असर से राजस्थान में बर्फ जमा देने वाली सर्दी की शुरुआत हो गई है। बुधवार को सीकर और चूरू का न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जबकि माउंट आबू का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। फतेहपुर (सीकर) का तापमान माइनस 1.0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। गुरुवार को भी प्रदेश के 11 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है।

कोल्ड-डे की स्थिति, तापमान में गिरावट
उदयपुर, अजमेर और कोटा में कोल्ड-डे की स्थिति बन गई, जहां दिन का अधिकतम तापमान औसत से 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, शीतलहर का असर अगले 4-5 दिनों तक बना रह सकता है, और फिलहाल राहत मिलने की संभावना नहीं है।

चूरू, सीकर में बर्फ जमने की घटना
चूरू और सीकर के ग्रामीण इलाकों में ओस जमकर बर्फ में तब्दील हो गई। बुधवार को इन क्षेत्रों में सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज हुआ। इस कड़ाके की सर्दी ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है, खासकर सुबह और शाम के समय।

राज्य के अन्य तापमान रिकॉर्ड
राज्य में बाड़मेर और जोधपुर ही ऐसे जिले रहे, जहां तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं गया। जोधपुर में न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री और बाड़मेर में 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, अलवर, बारां, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा जैसे शहरों में तापमान 5 डिग्री से नीचे रहा।

Comments are closed.