राजस्थान में सर्दी का कहर, सीकर में माउंट आबू से भी ठंडा…
सीकर में तापमान 6 डिग्री तक पहुंचा, 10-11 दिसंबर से तेज सर्दी की संभावना
राजस्थान में उत्तरी हवा के प्रभाव से सर्दी का असर बढ़ गया है। गुरुवार को सीकर का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो माउंट आबू से भी कम था। अब, 8-9 दिसंबर को उत्तर राजस्थान के हनुमानगढ़ और गंगानगर क्षेत्रों में बादल छा सकते हैं और दिसंबर के दूसरे सप्ताह (10-11 दिसंबर) में सर्दी और बढ़ने की संभावना है। इस दौरान दिन में भी सर्द हवाएं चलने के साथ रात में ठिठुरन महसूस हो सकती है।
7 दिसंबर से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 7 दिसंबर से उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) सक्रिय होगा, जिसका असर राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी जिलों पर पड़ेगा। 8-9 दिसंबर को हल्के बादल छाने के साथ तापमान में गिरावट जारी रहेगी। इस सिस्टम के बाद 10-11 दिसंबर से सर्दी और तेज होगी और तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है। सीकर और चूरू जिलों में पारा 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।
सीकर और चूरू में सबसे सर्द रात
गुरुवार को सीकर और चूरू में सीजन की सबसे सर्द रात रही। सीकर में तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि चूरू में यह 6.5 डिग्री सेल्सियस रहा। पिलानी में तापमान 8.3 डिग्री, अलवर में 9.8 डिग्री, करौली में 10 डिग्री, बारां में 10.4 डिग्री और उदयपुर में 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। उत्तर राजस्थान में सुबह-शाम हल्की सर्द हवाएं भी चलीं, जिससे रात में ठिठुरन बढ़ गई।
दिन में आसमान साफ, तापमान में गिरावट
दिन में भी कई शहरों में तापमान में गिरावट देखने को मिली। हालांकि, राजस्थान के सभी क्षेत्रों में आसमान साफ रहा। सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 30.2 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 29.6 डिग्री, जोधपुर में 29 डिग्री, बीकानेर में 28.2 डिग्री, कोटा में 28 डिग्री और जयपुर में 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर में शाम को हल्की सर्द हवाएं भी चलने लगीं।
Comments are closed.