राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन और कर्मचारी महासंघ के चुनाव और दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन…
चुनाव परिणाम: राजेश बाटड़ और श्यामलाल बिजारणियां निर्विरोध निर्वाचित
राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन और कर्मचारी महासंघ (एकीकृत) के कार्यकारिणी चुनाव व दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन एसके मेडिकल कॉलेज सभागार में हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष राजेंद्र राणा, महामंत्री भूदेव धाकड़, कैलाश शर्मा और अनेश सैनी मौजूद रहे।
चुनाव परिणाम और शपथ ग्रहण
चुनाव में कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष पद पर राजेश बाटड़ निर्विरोध निर्वाचित हुए। वहीं, राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन के एकीकृत अध्यक्ष पद पर श्यामलाल बिजारणियां ने जीत हासिल की। चुनाव अधिकारी भगवानाराम राड़ ने निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की।
कार्यकारिणी गठन
श्यामलाल बिजारणियां ने अपनी कार्यकारिणी में विक्रम सिंह, नरेंद्र भदाला, लक्ष्मण बुरड़क, बनवारी मेघवाल, विनोद खीचड़, सरोज गोदारा, सुनीता धायल को शामिल किया। वहीं, राजेश बाटड़ ने अपनी कार्यकारिणी में भंवरलाल खीचड़, महावीर पूनियां, महेशकुमार वर्मा, महेंद्र गढ़वाल, ओमपालसिंह, विमला, रमेश बलारां, प्रदीप मेव को जगह दी। राजेंद्र राणा ने दोनों कार्यकारिणी को शपथ दिलाई।
नर्सिंगकर्मी का सम्मान
कार्यक्रम के दौरान वर्जिनिया मेडिकल कॉलेज में कार्यरत नर्सिंगकर्मी नेमीचंद ख्यालिया का सम्मान भी किया गया। ख्यालिया ने एसके अस्पताल सहित कई स्वास्थ्य केंद्रों में सेवाएं दीं और अब वीआरएस लेकर वर्जिनिया मेडिकल कॉलेज में कार्यरत हैं।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस दौरान प्रदेश संघर्ष संयोजक गोवर्धन ख्यालिया, नरेश लमोरिया, ओमपाल सिंह, छीतरमल सैनी, भंवरसिंह, महेन्द्र गढ़वाल, रामदेवसिंह, महेश वर्मा, रामचंद्र सिंह खीचड़, महावीर पूनियां, राकेश जाट सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।
Comments are closed.