राज्यसभा सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर भाजपा नेता की कड़ी प्रतिक्रिया…

घनश्याम तिवाड़ी ने विपक्ष पर लगाए लोकतांत्रिक परंपराओं के उल्लंघन के आरोप

भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने विपक्ष द्वारा राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने इसे लोकतांत्रिक और संवैधानिक परंपराओं का दुरुपयोग करार दिया। तिवाड़ी ने कहा कि विपक्ष का यह कदम न केवल बेबुनियाद है, बल्कि राज्यसभा जैसी गरिमामयी संस्था की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश है। उन्होंने सभापति धनखड़ को निष्पक्ष और पारदर्शी बताया और कहा कि विपक्ष का प्रस्ताव केवल राजनीतिक स्वार्थों से प्रेरित है।

तिवाड़ी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी, धनखड़ के किसान पृष्ठभूमि और उनके ऊंचे संवैधानिक पद को स्वीकार नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि धनखड़ ने अपनी योग्यता के बल पर न केवल न्यायपालिका में अपनी पहचान बनाई, बल्कि संवैधानिक जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाया। उन्होंने विपक्ष के कदम को हताशा का प्रतीक बताते हुए कहा कि जब देश गंभीर मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद कर रहा है, विपक्ष केवल व्यवधान और नकारात्मक राजनीति में लगा हुआ है।

Comments are closed.