राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर पलसाना में कार्यक्रम आयोजित…
मुख्यमंत्री ने वर्चुअली फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का शुभारंभ किया
राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को सीकर जिले के ग्राम पंचायत पलसाना में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने शिविर में पंजीकृत 420 किसानों में से भंवर सिंह और गोविंद सिंह से संवाद कर योजनाओं पर फीडबैक लिया।
कार्यक्रम में खण्डेला विधायक सुभाष मील, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, प्रधान सुनीता वर्मा, उपखण्ड अधिकारी मोनिका सामौर, सरपंच रूप सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
Comments are closed.